बरकट्ठा। प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार तथा झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग (जेएसएलपीएस) के सौजन्य से संचालित एक दिवसीय कौशल मेला लगाया गया। उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ कृति बाला लकड़ा ने दीप प्रज्वलित कर एवं मुख्य अतिथि को आम का पौधा एवं अन्य अतिथियों को सागवान,शीशम एवं गम्हार का पौधा देकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीपीएम शिव रमण कुमार, जिला प्रबंधक ने किया। बीडीओ ने बेरोजगार युवाओं एवं महिलाओं को रोजगार से जुड़ने के लिए कौशल विकास के लिए प्रेरित किया। कहा कि कौशल विकास कर स्वावलंबी बनें।
वहीं महिलाओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आपमें में गुणों की कमी नहीं है जरूरत है उनके गुणों को निखारने की। जेएसएलपीएस राज्य कार्यालय के अर्चिता मोदी व अमित चौधरी ने कहा कि कौशल का विकास कर आत्मनिर्भर बने। जिला प्रबंधक सह संचालक शिवरमण कुमार ने कहा कि इस मेला शिविर के माध्यम से 18 से 35 वर्ष तक के युवक एवं 45 वर्ष तक की महिलाएं जो कम से कम कक्षा 5 से ऊपर पढ़ी लिखी हो, उसे निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने का प्रयोजन है और फिलहाल इसका कैंपिग चलेगा।
उक्त मेला में फिलहाल 105 युवक- युवतियों ने प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण करवाएं। आयोजित मेला शिविर में एलेक्टिशियन, जीडीए नीयाम में एसएमओ इलेक्ट्रिशियन,ओसी फीट में एसएमओ, जीसीएस कम्पिट्स में कम्प्यूटर, हार्डवेयर, वाइजर स्किल में एसएमओ, एआरसी एंड वेल्डर साही एक्सपर्ट में एसएमओ आदि ने मेला में भाग लिया। मेला शिविर में बीडीओ, डीएम स्किल शिवरामण कुमार, दीपक कुमार पाण्डेय, बीपीएम देव कुमार के अलावा, सुजीत कुमार, सुनील चौधरी, नीरज कुमार, रवि कुमार समेत सैकड़ों युवक-युवतियाँ शामिल हुई।