धनबाद। पुलिस ने कुख्यात साइबर अपराधी टिंकु मंडल (24) को मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरकखुर्द से गिरफ्तार किया है। कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, साइबर थाना, नवीन कुमार राय के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर टिंकू को मनियाडीह से गिरफ्तार किया गया। टिंकू के पास से 2 स्मार्ट फोन, एक सैमसंग कीपैड फोन और दो एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। इस संबंध में एसएसपी ने बताया कि टिंकु मंडल साइबर अपराध के कई मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुका है। वह पे-टीएम का फर्जी लिंक भेजकर लोगों को उनके पेटीएम अकाउंट का केवाईसी अपडेट कराने को तथा उसके जरिए भुक्तभोगी को लोगइन करने को कहता था। लिंक के मार्फत लॉगइन करने के बाद उनके अकाउंट से सारे पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था। साथ ही वह अलग-अलग राज्यों के लोगों का बिजली बिल का भुगतान करता था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी के विरुद्ध साइबर थाना में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Previous Articleलोहरदगा में नक्सलियों ने की मुंशी की हत्या
Next Article पीएलएफआई एरिया कमांडर सहित तीन उग्रवादी गिरफ्तार