इचाक। प्रखंड के व्यवसाई दुकानदारों को कोविड-19 का डर तनिक भी नहीं है। इचाक बाजार थाना चौक के पास कई ऐसे दुकानदार हैं जो दो बजे के बाद भी नियमों को ताक पर रखकर ग्राहकों को सामान देते पाए जा रहे हैं। ऐसे दुकानदारों के मनमानी पर अंकुश लगाने में यहां का प्रशासनिक महकमा विफल साबित हो रहा है। मंगलवार को थाना चौक पर संचालित सरस्वती स्टोर पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
यही वजह है कि कई छोटे और मझोले व्यवसाय समेत सामाजिक कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं। लोगों का कहना है कि थाना चौक पर स्थित सरस्वती स्टोर इस लॉकडाउन में भी गरीबों को लूटने का काम कर रहा है। सरस्वती स्टोर थाना से महज सवा सौ गज की दूरी पर स्थित है। बावजूद इसके इचाक पुलिस को दुकानदार के कार्य शैली एवं गतिविधि पर तनिक भी ध्यान नहीं जाता है। ऐसे में पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है