रांची। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तो कमी आई है, लेकिन मौतों का आंकड़ा अब भी कम होता नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में कई राज्यों ने कोरोना कर्फ्यू या लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है तो कई राज्य ऐसे भी जो धीरे-धीरे ही पाबंदियों में ढील देने का काम कर रहे हैं. ऐसे में जाने की झारखंड में लॉकडाउन की अवधि बढ़ेगी या नहीं?
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं जिससे अब ये कयास लगाया जाने लगा है कि सूबे से लॉकडाउन जल्द हटाने का काम किया जाएगा. यहां चर्चा कर दें कि सूबे में वर्तमान में 3 जून तक लॉकडाउन लगा है.
इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम जनता से सुझाव मांग है की झारखंड में UNLOCK की प्रक्रिया कैसी होनी चाहिए। बता दे की यह बात हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीटर पर की है और अगर आप भी मुख्यमंत्री को सुझाव देना चाहते है तो उन्हे ट्वीटर पर जाके सुझाव दे सकते है।
साथियों, कैसा होना चाहिए अनलॉक 1 ?
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में आपके दिए सहयोग से हमने कोरोना के दूसरे लहर पर क़ाबू पा लिया है।
जीवन और जीविका के इस संघर्ष में अब हमारा ध्यान जीविका पर है।
इसलिए आप अपने बहुमूल्य विचार कमेंट कर साझा करें की कैसा होनी चाहिए अनलॉक 1 की प्रक्रिया?
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 31, 2021