कोडरमा। कोडरमा जिला के जयनगर प्रखंड में 17 वर्षीय युवती करुणा कुमारी मौत मिट्टी के घर ढहने से हो गयी थी।उनके साथ घर के छः अन्य सदस्य भी घायल हो गए थे। परिस्थिति का जायजा लेने आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार अपने संगठन के सदस्यों के साथ पीड़ित परिवार से मिलकर खाने का वर्तन व सहायता राशि प्रदान किये।गौतम कुमार ने कहा कि हम आज भी हमारा देश गरीबी के गुलाम है।वेवश लोगों को सरकारी योजनाओ का लाभ भ्रष्टाचारी में संलिप्त पदाधिकारी व दलाल के मिलीभगत के कारण नही मिल रहा।यहां ऐसे दर्जनों मिट्टी के घर है जो गिरने के कगार पर है।कभी भी इस तरह का दरार युक्त घर बडी घटना घट सकती है।जिला व प्रखंड प्रसाशन इनलोगो को जल्द आवास व सुरक्षा नही देते तो आदर्श युवा संगठन हजारो पीड़ित परिवार के साथ ब्लॉक का घेराव करेगी।पीड़ित परिवार में मालती देवी,डालो सिंह,आकाश,अजय प्रताप सिंह,अरबिंद सिंह,पंकज सिंह,देवानंद सिंह,छोटू ठाकुर,इत्यादि लोगो का आवास मिलना अतिआवश्यक है।मौके पर पीड़ित परिवार से मिलने वालों में संगठन के हजारीबाग जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार,कोडरमा जिला अध्यक्ष राम कुमार ,रंजीत कुमार,राजेश कुमार,शशि कुमार पांडेय,इत्यादि लोग मौजूद थे।