गुमला। घाघरा प्रखंड के पोड़हा बसारटोली गांव से 3 जनवरी से लापता हुए कमलेश मांझी का शव पुलिस ने शुक्रवार को कोडले जंगल से बरामद किया । कमलेश की लाश जंगल में एक पेड़ की डाली के नीचे दबी हुई मिली । घटना के बाबत लापता कमलेश मांझी की पत्नी पदमा देवी ने 7 जनवरी को ही घाघरा थाने में अपने पति के लापता होने की लिखित आवेदन देते हुए अपने पति की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी । साथ ही उन्होंने आवेदन में बताया था कि विगत तीन जनवरी से से ही उसके पति लापता हैं। काफी खोजबीन के बाद उनका कोई पता नहीं चल पाया। इधर पोड़हा बसारटोली गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीण कमलेश मांझी की खोज में कोडले जंगल की निकल पड़े। जंगल मे काफी खोजबीन के बाद सखुवा पेड़ की टूटी हुई डाली के नीचे दबे कमलेश मांझी का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना घाघरा पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल से शव को कब्जे में करके थाना ले आई। घटनास्थल पर सखुवा पेड़ की डाली के समीप जहां कमलेश की लाश थीं वहां एक टांगी पड़ा था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह जंगल में लकड़ी काटने गया था, जहां पेड़ से डाली टूटकर उसके ऊपर गिर जाने से उसकी मौत हो गई । हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।