खूँटी (स्वदेश टुडे)। बिरसा कॉलेज के 59 साल के इतिहास में पहली बार नैक की टीम बिरसा कॉलेज खूंटी पहुंची थी।
यूजीसी नैक की चार सदस्यीय टीम दो दिनों के मूल्यांकन कार्यक्रम के लिए बिरसा कॉलेज पहुँची है। पहले दिन टीम का परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया। बिरसा कॉलेज के को-ऑर्डिनेटर जया भारती कुजूर की अगुवाई में टीम के सामने अलग अलग प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी विषयों के शिक्षकों ने कॉलेज के बारे में विस्तार से बताया।
नैक के सदस्यों ने सभी प्रैक्टिकल विषयों सहित हर विभाग का निरीक्षण किया।
सदस्यों ने छात्रों से विभिन्न प्रकार के सवाल पूछे। पूर्ववर्ती छात्रों और अभिभावकों से भी टीम मिली और उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया। दिनभर के व्यस्त कार्यक्रम के बाद शाम में कॉलेज के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद
अर्जुन मुंडा के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि मनोज कुमार टीम से मिलने पहुँचे और भेंट देकर स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के लिए कॉलेज पिछले दो साल से लगातार प्रयास कर रही थी और कॉलेज में हर प्रकार के सुधार में लगी हुई थी।
शुक्रवार को जब नैक की टीम कॉलेज पहुंची तो कॉलेज अलग ही रंग रूप लिए सजी हुई थी। आगंतुकों और अभिभावकों ने खुशी जाहिर करते हुए कॉलेज की विकासशील गति को बनाए रखने का आग्रह भी किया।नैक की टीम से यदि कॉलेज को अच्छा ग्रेड मिलता है तो कॉलेज को भविष्य में लगभग सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए यूजीसी से फंड आदि उपलब्ध हो सकेगा। विभिन्न प्रकार के कोर्स भी कॉलेज में शुरू हो पाएगा। वे खुशी जाहिर करते हुए बताते हैं कि बिरसा कॉलेज हर क्षेत्र में बेहतर कर सकता है ये दिखा दिया है।