रांची, 03अक्टूबर। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दर्ज शिकायतवाद मामलेे में शनिवार को गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे अधिवक्ता के माध्यम से सब जज वैशाली श्रीवास्तव की अदालत में उपस्थित हुए। निशिकांत दुबे की ओर से हाईकोर्ट के अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विजय अग्रवाल ने वकालतनामा दाखिल किया। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 9 अक्टूबर निर्धारित की है। वहीं मामले में दो अन्य आरोपी बनाए गए ट्विटर और फेसबुक ने अदालत को तीसरी बार भी कोई सूचना नहीं दी है। पूर्व में अदालत ने दो बार सांसद निशिकांत सहित सोशल साइट फेसबुक और ट्विटर को स्वयं उपस्थित होने या अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया था।
क्या है मामला
मुख्यमंत्री की ओर से सांसद के खिलाफ चार अगस्त को दिवानी मुकदमा दायर किया गया था। इसमें ट्विटर और फेसबुक को भी प्रतिवादी बनाया गया है। निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों ट्विटर पर मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाये थे। इसके बाद सीएम ने ट्विटर पर ही कहा था कि वह 48 घंटे के अंदर आरोप का जवाब कानूनी रूप से देंगे। सीएम ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सब जज-वन वैशाली श्रीवास्तव की अदालत में मुकदमा किया है। मुकदमा नागरिक प्रक्रिया कोड की धारा 26 के तहत किया गया है। निशिकांत के ट्वीट से मुख्यमंत्री के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा है। मुख्यमंत्री ने मामले में सांसद ट्विटर और फेसबुक तीनों पर 100-100 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा किया है।