देवघर। उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि देवघर स्थित एम्स में पहले बैच के लिए 50 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही पढाई शुरू हो जायेगी।
उन्होंने बताया कि प्रथम सत्र में एनाटोमी, फिसियोलॉजि, मिक्रोबिलोजि, कम्युनिटी मेडिसिन पढ़ाई होगी। वहीं दूसरे सत्र में पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फोरेंसिक मेडिसिन एवम टॉक्सिकोलॉजी, फार्माकोलॉजी आदि की पढ़ाई होगी। जब एम्स भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी तब सात विभागों की पढ़ाई आरंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि देवघर एम्स में प्रति वर्ष 100 छात्रों का एमबीबीएस में दाखिला हो सकेगा। इसके अलावे नर्सिंग कॉलेज में प्रतिवर्ष बीएससी नर्सिंग में 60 छात्रों का दाखिला होगा। उपायुक्त नैंसी सहाय मंगलवार को दिल्ली एम्स से आये डॉक्टरों की टीम के साथ पंचायत प्रशिक्षण केंद्र डाबरग्राम, जसीडीह का निरीक्षण करने के बाद बैठक में बोल रही थीं।
बैठक में उपायुक्त ने जानकारी दी कि सभी आधारभूत संरचनाओं के साथ बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई आदि की सुदृढ़ व्यवस्था को दुरूस्त कर जल्द ही पीटीआई भवन को सुपूर्द कर दिया जायेगा। इसके अलावा बैठक में सभी सुविधाओं के साथ कैंपस में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
एम्स देवघर में 50 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी, जल्द शुरू हो जायेगी पढाई : उपायुक्त
No Comments1 Min Read
Previous Articleयुवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Next Article जूनियर एथलेटिक्स टीम रजरप्पा रवाना