खूँटी। केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद अर्जुन मुंडा के निर्देश पर साज की टीम ने रांची-सिमडेगा मार्ग का निरीक्षण किया। मौके पर तोरपा विधायक कोचे मुंडा उपस्थित रहे। राँची-सिमडेगा रोड में खूँटी जिला अंतर्गत तोरपा प्रखंड में विगत दिनों में हुए सड़क हादसों को संज्ञान में लेते हुए केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद अर्जुन मुंडा ने पथ निर्माण विभाग झारखंड को निर्देशित करते हुए पत्र लिखा था। जिसपर साज के कार्यपालक अभियंता संजय यादव, पथ निर्माण विभाग खूँटी कार्यपालक अभियंता मणिभूषण तिवारी, निशांत रोशन, डी.आर.एस.एम. मैनेजर, नेशनल हाईवे कार्यपालक अभियंता विनोद कच्छप की संयुक्त टीम के द्वारा खूँटी से मरचा तक रोड का निरीक्षण किया गया। सभी दुर्घटनाग्रस्त चिन्हित स्थानों पर बरसात तक के लिए Rubber Stummble ठोकर लगा कर दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने एवं बरसात के तुरंत बाद रोड की चिकनाई को हटाने के लिए remixing लेयर एवं अन्य उचित कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।
मौके पर उपस्थित तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि इस रोड की गुणवत्ता खराब होने की स्थिति में रोड के ऊपर केमिकल लेयर लगाया है जिसके कारण बरसात में वाहनों का अनियंत्रित होना और दुर्घटनाग्रस्त होना आम हो गया। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यथाशीघ्र समुचित व्यवस्था की जाए जिससे लोगों की जान बचाई जा सके।
खूँटी जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि विगत कुछ दिनों से लगातार इस मार्ग में अनियंत्रित वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से जानमाल की अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसके रोकथाम के लिए पथ निर्माण विभाग को रोड में समुचित सुधार करने की नितांत आवश्यकता है, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विभाग यथाशीघ्र कार्रवाई नहीं करती है तो जनता आंदोलन के लिए तैयार है।
सांसद प्रतिनिधि रेलवे बोर्ड संतोष जायसवाल ने कहा कि माननीय केंद्रीय मंत्री ने आये दिन हो रहे घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए विभाग को पत्र लिखकर निर्देश दिया जिसके आलोक में अभियंताओं का दल रोड की गुणवत्ता एवं रोड में आवश्यक जरूरतों को सूचीबद्ध किया और यथाशीघ्र समस्याओं का हल करने का आश्वासन दिया है।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि नीरज पाढ़ी, सुदामा मिश्रा, दीपक तिग्गा, भगीरथी राय, भाजपा जिलामहामंत्री शशांक राय, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामानंद साहू, तोरपा मंडल कार्यकर्ता करण रजक, केसव कुमार इत्यादि उपस्थित थे।