खूँटी। जिला शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र पाण्डेय के द्वारा अकुशल व्यवहार का एक और मामला सामने आया है। आज एक फाईल के नहीं मिलने पर लिपिक कार्तिक भगत को इतना फटकार लगाया कि इससे आहत होकर लिपिक को चक्कर आया और चक्कर खाकर गिर लिपिक गिर पड़े। जिसे कार्यालय के कर्मियों द्वारा उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज हुआ। इस दौरान कर्मियों ने पिड़ित की स्थिति को देखकर उनकी पत्नी को सूचित करके भी बुलाया।आज शाम को कार्यालय के कर्मियों ने उनका ईलाज कराकर घर भेजा। लिपिक ने बताया कि वे डीईओ ऑफीस में फाईल सम्बन्धी मामले को लेकर गए हुए थे इसी क्रम में डीएसी सह प्रभारी डीईओ महेंद्र पाण्डेय के प्रकोप का भाजन बने। और टेंशन में आ गए। जिससे अचानक चक्कर आ गया और वहीं पर गिर पड़े। यह मामला केवल एक दिन का नहीं है। वर्षों से ही इनके गाली गलौज करके बातें करने का मामला हमेशा ही उठता रहा है। इनकी व्यवहारिकता से शिक्षक शिक्षिकाओं ने तो पहले से अकुशल व्यवहार से त्रस्त होने की बात करते थे। जिसपर सभी जगह इसकी सूचना और डीएसी के खिलाफ लिखा भी था। पर अब इनके अधीन विभिन्न कार्यालय के सभी कर्मी भी इनके अकुशल व्यवहार पर अब त्रस्त होने की बात कह रहे हैं।