बोकारो: बेरमो में कोयला खदान में अवैध तरीके से प्रवेश कर चोरी के दौरान चाल धंस गई। इसमें एक शख्स की मौत हो गई है। सीसीएल जारंगडीह परियोजना की बंद पड़ी पांच नंबर भूमिगत खदान से लोहे की चोरी की जा रही थी। इसी दौरान अचानक चाल धंसने से यह दुर्घटना हो गई। कुछ लोगों के खदान के अंदर फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि माइंस में अवैध खनन करने वाले लोग एक शव लेकर भाग गए हैं। इसके अलावा दो घायलों को भी निकालकर ले गए हैं।
घटनास्थल पर सीसीएल के अधिकारियों के साथ पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंच गई है। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घटना में मौत, लोगों के घायल होने या फंसे होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सीसीएल की रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई। इस दौरान बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने मौके से चोरी का पांच टन लोहा बरामद किया है। सुनसान इलाका होने की वजह से घटना की जानकारी लोगों को देर से मिली।
सीसीएल अधिकारी और पुलिस-प्रशासन का कहना है कि इस बात पुख्ता प्रमाण नहीं मिल रहा है कि अंदर किसी की मौत हुई है, या कोई फंसा हुआ है। रेस्क्यू टीम के आने के बाद ही सही तथ्यों का पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि चोर लोहा काट रहे थे। इससे यह घटना होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर बोकारो थर्मल के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह, सीसीएलजारंगडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे, मैनेजर दुर्गेश कुमार सिन्हा, साइडिंग मैनेजर देवानंदन प्रसाद, एसआई विक्रांत मुंडा अजय यादव, एएसआई बिनोद कुमार मुंडा, सीसीएल कथारा जीएम यूनिट के सुरक्षा इंचार्ज महामाया प्रसाद आदि सहित पुलिस जवान और सीसीएल सुरक्षाकर्मी भारी संख्या में मौजूद हैं।