कटकमसांडी। सोमवार को रोमी पंचायत भवन में एनबीजेके की ओर से मेडिकल कैंप आयोजित कर 115 मरीजों की जांच की गई और मुफ्त दवाएं दी गई। वहीं जांच के दौरान मोतियाबिंद के नौ मरीजों को चिन्हित किया गया, जिनमें पांच को दो रोज के अंदर बहेरा आश्रम में आंखों की नि:शुल्क आपरेशन की जाएगी। जबकि चार मरीजों के बीपी व सुगर के जांच के बाद आपरेशन के लिए तैयार किया जाएगा। साथ ही आने जाने का मुफ्त किराया दिया जाएगा। इस अवसर पर संस्था द्वारा कोराना जन जागरूकता अभियान चलाकर कोविड महामारी से बचने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। बता दें कि इसके पूर्व एनबीजेके संस्था द्वारा पेलावल, पबरा, कंचनपुर आदि पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर दर्जनों मरीजों का इलाज कर मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर जेनरल फिजिशियन डॉ मेघा सिन्हा, आप्टोमेट्रिस्ट सचिन कुमार लाल, एएनएम सुनीता कुमारी, सह संयोजक अजय कुमार ने स्वास्थ्य जांच कर मरीजों को दवाएं दी। शिविर को सफल बनाने में रोमी पंचायत के मुखिया साजदा खातुन, प्रतिनिधि मो अकबर, उप मुखिया मो अयूब अंसारी सहित प्रबुद्धजनों का सराहनीय योगदान रहा।