खूँटी (स्वदेश टुडे)। विश्व खाद्य दिवस के मौके पर खूँटी के भगतसिंह चौक में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र गुग्गी की अगुवाई में पदयात्रा निकाला गया। इस दौरान लोगों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जनजागरण कर नो फूड वेस्ट पर लोगों से आवाहन किया गया। खूँटी के मुख्य पथ में नेताजी चौक होते हुए दतिया तक पहुँचे। जिला खाद्य संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि बचे अनाज को फेकें नहीं बल्कि भूखों और जरुरतमंद लोगों को उस अनाज को बांट दें। नाली में जाने और सड़ने से अच्छा है कि किसी भूखे का जीवन बचाने के लिए उसके जीवन रक्षक बन जाय। इसी क्रम में श्री गुग्गी की अगुवाई में पदयात्रा दतिया गांव पहुंचा। और वहाँ वार्ड पार्षद सोनामती देवी की अगुवाई में फूड इंस्पेक्टर के द्वारा बच्चों के बीच पैकेट वितरण किया गया। इस दौरान लोगों ने खाद्य संरक्षण और नो वेस्ट फूड का प्रण लिये। इस दौरान वार्ड पार्षद सोनामती देवी सोनू कुमार, दिपांशु कुमार, शुभम कुमार आदि अनेक लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।