बड़कागांव। प्रखंड के बादम पंचायत के पंचबहिनी मंदिर प्रांगण में मकर संक्रांति के पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर बादम मुस्लिम अंजुमन सदर मो मोकीतउल्लाह की अध्यक्षता में सर्व धर्म समाज के बुद्धिजीवियों की मौजूदगी शांति समिति की बैठक की गई। मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि बादम आपसी सौहार्द के लिए पूरे जिले में जाना जाता है। कोई भी असमाजिक तत्व मेले की शांति को भंग ना करे इसलिए दोनों समुदाय के लोग मिल कर मेले को शांति से सम्पन्न कराएंगे। कुशवाहा समाज के मेला कमेटी और पंचायत के शांति समिति की ओर से भी निर्णय लिया गया कि मेले में किसी प्रकार के मांस, मदीरा का सेवन और बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा। इस बीच मेले को शांति से सम्पन्न कराने के लिए दोनों समुदाय से स्वंयसेवक भी बनाए गए।
बताते चलें कि मेले में आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया जा रहा है जो रात के 8 बजे तक चलेगा।
शांति समिति के बैठक में मुख्य रूप से बादम अंजुमन सदर मो मोकितुल्लह, सचिव शहंशाह खान, दांगी समाज के अध्यक्ष संतोष महतो, मुरली महतो, पंसस राजू महतो, पंस प्रतिनिधि राजा खान, पिंटू खान, संतोष कुमार, श्रीकांत निराला, शेख अब्दुल्लाह, नुर हसन, ज्ञानी महतो, गहन महतो, चेतलाल महतो, मो शुकरउल्लाह, रियाज अहमद, भेखलाल महतो, दिलीप महतो, जुनेद खान के अलावा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।