बड़कागांव। झारखंड सरकार के तरफ से कोविड-19 गाइडलाइन के तहत प्रखण्ड में सख्ती से ई पास व वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर ई पास की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा बुधवार को बादम रोड ढेंगा स्थित एनटीपीसी आईटीआई कॉलेज के समीप ईपास वाहन जांच अभियान चलाया गया। जहां 9 वाहनों का चालान काट गया जिसमें चार चारपहिया वाहन वा 5 दोपहिया वाहन शामिल है। दोबारा गलती नहीं करने की कड़ी हिदायत दे कर उन्हे छोड़ा गया।
वहीं थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा लागू होने के बाद ईपास वाहन जांच निरंतर जारी है। बावजूद लोग अपनी गाड़ी पास बनाए बिना ही सड़कों पर घूम रहे हैं । बिना ईपास के वाहनों को कतई बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह गाड़ी जिनकी भी हो उनका चालान कटना निश्चित है। जिन वाहन चालकों के पास ई पास नहीं है, उनका फाइन काटा जा रहा है।