बड़कागांव। प्रखण्ड के साँढ़ गाँव निवासी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, राजनीति विज्ञान विभाग के पुरातन छात्र बिपिन कुमार द्वारा रचित पॉलिटिकल साइंस,स्कैनर के प्रकाशित होते ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पुस्तक फिलिप्कार्ट, अमेजन, किंडल व अन्य सेलिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। पुस्तक प्रकाशित होते ही लोगों ने बिपिन से मिल कर उन्हें बधाई दे रहे है। कई यूट्यूबर बिपिन से साक्षात्कार ले रहे है और सोशल मीडिया में वायरल कर रहे है। इसी क्रम में एक यूट्यूबर ने बिपिन की बायोग्राफी बनाने के लिए अचानक उनके घर आया। बिपिन के गाँव, घर व स्कूल में शूटिंग किया गया।
पुस्तक की खास बात यह है कि पुस्तक अध्ययन की दृष्टि से चार भागों में विभाजित है, चैप्टर वाइज़ पाठ्य सामग्री, चैप्टरवाइज़ आकर्षक केंद्र, चैप्टरवाइज़ नेट, पीजीटी, टीजीटी, एलटी, जीआइसी व अन्य प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न शामिल है। विद्यार्थियों को यह पैटर्न काफ़ी आकर्षित कर रहा है। लेखक का मानना है कि यह पुस्तक अद्वितीय है, इससे पूर्व इस तरह की कोई पुस्तक बाजार में उपलब्ध नहीं है।