खूंटी: पोप फ्रांसिस के भारत के राजदूत लियोपोल्डो गिरेली रविवार को कैथलिक महिला संघ की रजत जयंती समारोह में शामिल हुए। महिला संघ और युवा संघ ने पारंपरिक नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत किया। महिला संघ ने पोप के राजदूत और बिशप समेत सभी मंचासीन अतिथियों को आदिवासी परिधान से निर्मित अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया।
पोप के राजदूत ने कहा कि कार्यक्रम में सफेद और पीला वस्त्र का मिश्रण ख्रीस्तीयता का प्रतीक है। सफेद रंग धरती तथा पीला स्वर्ग को इंगित करता है यानी निरंतर हम स्वर्ग की ओर ईश्वर से मिलने की राह पर अग्रसर हैं। निश्चय ही खूंटी की कलीसिया और महिला संघ ईश्वर के प्रेम को परिवार और समाज में बांटकर ईश्वर के बेटा-बेटी होने का एहसास कराते हैं।
कार्यक्रम में खूंटी के बिशप विनय कंडुलना, हजारीबाग के बिशप आनंद जोजो, लूथरेन चर्च के बिशप विकर जनरल फादर बिशु वेंजामिन आईंद, सिसई के विधायक झिरगा मुंडा, फादर अनिल होरो, फादर रेमंड केरकेट्टा, फादर सिरिल गुड़िया, फादर बेनेदिक बारला, फादर सुनील कंडुलना, पीटर मुंडू, खूंटी धर्मप्रान्तीय कैथोलिक महिला संघ की उर्सुला नाग, जोसफीन हमसोय, मेलानी सांगा, तेरेसा बोदरा, अगुस्टिना लुगुन, किरण आईंद, ज्योति मिंज समेत उर्सुलाइन, संत अन्ना, क्लारिसियन सिस्टर्स, तेरेसियन करमेलाइट समेत विभिन्न धर्मसमाज के सदस्य उपस्थित थे।
Previous Articleबसंत पंचमी से प्रारंभ होकर होलिका उत्सव तक रहता है वैलेंटाइन डे
Next Article भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया