हजारीबाग। बीएसएफ प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय के महानिरीक्षक रवि गांधी के हाथों मेरू कैम्प कार्यालय में एक सादे समारोह के बीच सीमा सुरक्षा बल परिवार की ओर से संकलित व संपादित त्रैमासिक ई-पत्रिका ‘मेरू‘ के द्वितीय ई-संस्करण अवधि 1 जनवरी से 31 मार्च 2021 का विधिवत विमोचन किया गया। यह पत्रिका सीमा सुरक्षा बल के आईपीपी नेटवार्क/ई-मेल व अन्य डीजिटल प्लेटफार्म द्वारा निर्गत की जाएगी। इस संस्करण में प्रशिक्षण केन्द्र एवन विद्यालय द्वारा गत तीन माह (1 जनवरी से 31 मार्च 2021) की अवधि में किए गए क्रियाकलापों विशेषकर प्रशिक्षण, सांस्कृतिक, महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल व अन्य उच्च अधिकारियों का दौरा, बावा गातिविधयां, विभिन्न धार्मिक आयोजन व सिविक एक्शन सहित कई क्षेत्र में किए गए कार्यों की झलकियां दिखाई गई है।
विदित रहे कि इस पत्रिका का प्रथम ई-संस्करण अंक बीते 9 फरवरी 2021 को जारी किया गया था। वर्तमान परिवेश में वन संरक्षण के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों के अनुरूप व पत्रिका सभी पाठको तक पहुंचे इसे पुनः ई-स्वरूप में जारी किया गया है