हजारीबाग। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सोमवार को फ़िर क्षेत्र की एक बिटिया रानी को उसके शादी की ख़ुशी में घर पंहुचकर वेडिंग लहंगा भेंट कर शादी की अग्रिम बधाई दी। विधायक श्री जायसवाल अपने मित्र सह समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह और कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय साहू व कटकमदाग के पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष इन्द्रनारायण कुशवाहा संग कटकमदाग प्रखंड के सलगावां पंचायत स्थित ग्राम लूटा पंहुचे जहां शिबू राम और ममता देवी की पुत्री आंचल कुमारी को उनके होने वाले 19 मई के शादी के लिए वेडिंग लहंगा भेंटकर सुभा शिर्वाद दिया। विधायक श्री जायसवाल ने अपने द्वारा शुरू किए गए मास्क वितरण सह जागरूकता महाअभियान की कमान खुद संभालते हुए कटकमदाग प्रखंड के ग्रामीणों के बीच पहुंचे और हजारों मास्क का वितरण किया एवं लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति एहतियात बरतने हेतु जागरूक करने का सकारात्मक पहल किया ।
ज्ञात हो कि सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर, कटकमसांडी, कटकमदाग, दारू और नगर निगम क्षेत्र में सदर विधायक मनीष जायसवाल के सौजन्य से भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं, विधायक प्रतिनिधि और सदर विधायक के समर्थकों द्वारा व्यापक स्तर पर मास्क वितरण-सह- जागरूकता महाअभियान, जरूरतमंदों के बीच कोविड मेडिसिन किट वितरण और ऑक्सीमीटर के जरिए लोगों के शरीर का तापमान नापने का कार्य युद्ध पर जारी है। अहले सुबह से देर शाम तक सुदूरवर्ती गांव से लेकर शहरी इलाके के मलिन बस्तियों तक यह सेवा पहुंचाया जा रहा है और लोगों को कोरोना संक्रमण के एहतियातों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।