रांची:भाजपा की बुनियाद झूठ पर आधारित है यही वजह है कि भाजपा के नेताओं को झूठ बोलना,मुद्दे से ध्यान भटकाना जैसी चीजों में महारत हासिल है। उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ.एम. तौसिफ ने बुधवार को कही l उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार कोरोना जैसी महामारी की दुसरी लहर में देश के नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ नहीं दे सकी।लाखों की तादाद में ऑक्सीजन एवं मामूली दवाओं के बगैर लोगों ने दम तोड़ दियाl
डॉक्टर तौसीफ ने कहा कि झारखंड सरकार के काम करने के तरीके को देखकर भाजपा के नेता बौखला गए हैं,जिस तरह से झारखंड की सरकार ने ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए दिन रात एक कर दिया और अपने राज्य के नागरिकों को ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए सारे जिलों में ऑक्सीजन बैंक एवं सदर अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का आदेश दिया। इसके बाद सरकारी अस्पतालों में ज्यादा से ज्यादा बेड और ऑक्सीजन लगाया गया। और कोरोना महामारी को झारखंड सरकार अपने राज्य में कहीं ना कहीं कंट्रोल करने में कामयाब हो गई हैl गरीब मजदूर किसान को एवं आम नागरिक को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो ।इसका भी पूरा ख्याल रखा गया हैl इन्हीं सारी चीजों को देखते हुए भाजपा के लोग बौखलाए हुए हैं।कोरोना काल में उनके पास कुछ काम तो है नहीं केवल एक तख्ती लेकर घर ही में बैठ जा रहे हैं। ताकि उनकी फोटो मीडिया में आ जाए ।बस यही काम बीजेपी के नेताओं का बचा हुआl कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को याद दिलाना चाहता हूं कि भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश में वहां के नागरिकों की हजारों की तादाद में लाशें गंगा नदी में बहती हुई मिलीl मोदी- योगी की सरकार ऑक्सीजन के लिए तड़पते रहे मरीजों को ना ही ऑक्सीजन दिला सकी।ना ही दवा ।हद तो तब हो गई जब भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में सरकार अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी तक मुहैया नहीं करा सकी। जिसकी वजह से परिजनों ने मजबूर हो कर लाशों को गंगा में बहा दियाl
डॉक्टर तौसीफ ने आरोप लगाया कि जब केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्य सरकारों से कांगेस ने सवाल पूछना करना शुरू कर दिया तो भाजपा ने कांग्रेस पार्टी के नाम से फर्जी रिसर्च डॉक्यूमेंट दिखाकर कर दुष्प्रचार करना शुरू कर दिया। दरअसल भाजपा मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है लेकिन असलियत देश के नागरिकों के सामने आ चुकी है। केंद्र सरकार के द्वारा राज्यों में जो वेंटिलेटर दिए गए हैं ज्यादातर वेंटिलेटर खराब हैंl
उन्होंने कहा कि राज्य के भाजपा के नेताओं को चाहिए के तख्ती लेकर अपने घरों में बैठना छोड़ें। अपने शीर्ष नेतृत्व को सलाह दें कि देश के नागरिकों की जान से खिलवाड़ ना करें। हर संभव मदद करें ।अगर ऐसा नहीं करते तो “शोहरत की बुलंदी भी एक पल का तमाशा है- जिस शाख पर बैठे हैं वह टूट भी सकता है”l