रांची। स्वास्थ, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं झारखंड के आम नागरिकों को दी जा रही है। पिछले छह महीने से झारखंड में प्रतिदिन लगभग 900 यूनिट रक्त रक्तदान के माध्यम से राज्य को मिल रहा है। राज्य आम लोगों को सरल एवं सुगम तरीके से जरूरत के वक्त रक्त की आपूर्ति करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक संकल्प जारी किया गया। संकल्प के माध्यम से राज्य के निजी और सरकारी अस्पताल में इलाजरत गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को जरूरत पड़ने पर इकाई रक्त सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक के माध्यम से मुफ्त दिया जायेगा।
इस संकल्प के माध्यम से रक्त को लेकर जो कालाबाजारी चल रही है उस पर अंकुश लगाने की कार्रवाई की जा रही है, ताकि ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को ही रक्त प्रदान किया जा सके। कुछ लोग इस संकल्प का हवाला देकर सोशल मीडिया में गलत ढंग से प्रस्तुत कर रहे हैं तथा सरकार की छवि खराब करने के उद्देश्य इस संकल्प को गलत ढंग से संचार के कई माध्यमों के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए आम लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। आम लोगों से अपील है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें। सरकार का संकल्प राज के आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं।