रांची। राजधानी के कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित आईटीबीपी कैंप के पास रविवार को चलती हुई कार में आग लग गई। कार में पांच लोग सवार थे। मौके से गुजर रही एसएसपी की क्यूआरटी ने तत्परता दिखाते हुए कार का शीशा तोड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार कार मालिक रातू निवासी दामोदर गोप किसी काम से पिठोरिया इलाके में रिश्तेदार के घर रिंग सेरेमनी में एस क्रॉस कार से जा रहे थे। इसी बीच आईटीबीपी के पास कार में आग लग गई। गनीमत थी कि उसी समय एसएसपी की क्यूआरटी के प्रभारी प्रवीण तिवारी उधर से गुजर रहे थे। टीम ने तत्काल राहत और बचाव कार्य करते हुए कार सवारों की जान बचाई।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका है। कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।
Previous Articleमुख्यमंत्री सोमवार को करेंगे “सुरक्षित सीहोर अभियान” का शुभारंभ
Next Article धनबाद के जोगता जंगल में बम विस्फोट