रांची। चान्हो थाना पुलिस ने बेतलांगी में तानिया परवीन की हत्या के आरोप में उसके पति परवेज अंसारी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि आजाद नगर हरमू की रहने वाली तानिया परवीन और चान्हो के बेतलांगी के परवेज अंसारी के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। इसकी जानकारी होने पर दोनों के परिजनों की रजामंदी के बाद बीते 18 अक्टूबर को शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद से दोनों के बीच मनमुटाव होने लगा। इससे तंग आकर तानिया ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में पुलिस ने लड़की के पिता के बयान पर आत्महत्या का मामला दर्ज की थी। लेकिन बाद में तानिया के पिता मोहम्मद सलीम अंसारी ने अपनी बेटी की मौत के लिए अपने दामाद और उसके माता-पिता भाई एवं भाभी एवं भावज को दोषी ठहराते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया गया था। पिता सलीम अंसारी ने पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में कहा है कि उसकी बेटी को दहेज और नगदी के लिए मार डाला गया है। उन्होंने कहा कि दमाद को शादी के वक्त मोटरसाइकिल सहित हैसियत के मुताबिक सभी सामान दिया गया था। बाद में दमाद परवेज उसका पिता अब्दुल रहमान शाह जयबुन खातून ,देवर असलम अंसारी, भैसुर तबरेज अंसारी और उसकी पत्नी जहेरन खातून के द्वारा बिजनेस करने के लिए दो लाख की मांग की जाने लगी। पैसे के लिए बेटी पर दबाव बनाया जा रहा था। इसकी जानकारी तान्या ने अपने घर वालों को दी थी । मृतका के पिता सलीम अंसारी ने कहा कि पैसे के लिए उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। पिता के आरोप को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जांच में पुलिस ने उसके पति और अन्य को आरोपी पाया। उसके बाद मृतका के पति परवेज अंसारी के खिलाफ 304 बी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।