रांची। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन गुरूवार को सभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ने भाजपा के चारों विधायकों का निलंबन वापस ले लिया। संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम में चारों भाजपा विधायकों के निलंबन को वापस लेने की मांग की थी। स्पीकर ने कहा कि सहमति और असहमति संसदीय परंपरा का अलंकार है। चारों विधायकों को निलंबित किया जाना पीड़ादायक है, लेकिन संवैधानिक परंपरा की रक्षा के लिए ऐसे कठोर कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जेपी पटेल, रणधीर सिंह का निलंबन वापस लिया जाता है।