रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कोरोना जांच रिपोर्ट सोमवार को तीसरी बार निगेटिव आयी।
हेमंत सोरेन के अलावा उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री के आप्त सचिव, प्रेस सलाहकार और मुख्यमंत्री सचिवालय के अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों की भी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुबह में सीएम के आवासीय कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी समेत 19 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया था और देर शाम उनकी रिपोर्ट भी आ गयी। इसके अलावा जेएमएम विधायक विकास सिंह मुंडा की भी जांच कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा लेने के बाद से हेमंत सोरेन पिछले चार दिनों से होम आइसोलेशन में थे, इस बैठक में शामिल होने वाले कृषि मंत्री बादल की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी होम क्वारंटाइन में है और उनसभी की भी कोरोना जांच करायी जा रही है। इस बीच मुख्यमंत्री के पिता शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी।
मुख्यमंत्री के कोरोना जांच की रिपोर्ट तीसरी बार निगेटिव आना यह दर्शाता है कि तमाम कोरोना संक्रमितों के बीच रहने के बावजूद हेमंत सोरेन द्वारा बरती जा रही सतर्कता, सोशल डिस्टेसिंग का पालन, लगातार मास्क का प्रयोग और सैनिटाइजर के उपयोग से हेमंत सोरेन ने खुद को कोरोना संक्रमण से बचा कर रखा था। इससे पहले भी हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री सचिवालय में कार्यरत कई कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद कोविड-19 टेस्ट कराया था और अब तीसरी बार हेमंत सोरेन की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
Previous Articleगोली मारकर युवक की हत्या
Next Article ओल की खेती से किसानों की बढ़ रही आमदनी