रांची। झारखंड में नक्सलियों को हाथियार- विस्फोटक मुहैया कराने वाला मध्यप्रदेश का जैकी पारधी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए )ने पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने रविवार को बताया कि एनआईए ब्रांच रांची ने जैकी पारधी को छह दिनों के लिए रिमांड में लिया है। एनआईए जैकी से हाथियार- विस्फोटक मुहैया कराने से संबंधित कई अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है। जैकी पारधी मूल रूप से मध्यप्रदेश के कटनी जिला के बहरी थाना क्षेत्र स्थित हीरापुर गांव का रहने वाला है।
उल्लेखनीय है कि सरायकेला पुलिस ने साल 2020 के दिसंबर महीने में जैकी को गिरफ्तार किया था। खरसावां-कुचाई मुख्य मार्ग में पुलिस चेकिंग के दौरान यह सफलता हासिल हुई थी। चेकिंग के दौरान चक्रधरपुर की टोकलो थाना क्षेत्र के झरझरा से नक्सलियों को गोला बारूद पहुंचाने के लिए एडवांस लेकर मध्य प्रदेश के जैकी को नक्सली साहित्य के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी बीते 25 दिसंबर 2020 को नक्सल दस्ता से मिलने उसका एक महत्वपूर्ण सहयोगी चाईबासा से खरसावां होते हुए जाने वाला है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर उसे पकड़ा था।