खूँटी। जिला प्रशासन और प्रदान संस्था के सहयोग से भारत सरकार के 10000 एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) योजना के तहत खूंटी के सहायक निबंधक के द्वारा आज खूंटी जिला में खूंटी, मुरहू और अड़की ब्लॉक के लिए संकुल स्तरीय तीन कोआपरेटिव का रजिस्ट्रेशन किया गया। बता दें कि सहकारी समितियों के निर्माण के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के द्वारा प्रदान संस्था को खूंटी जिला में सहकारी समितियों के निर्माण के लिए सीबीबीओ के रूप में चुनाव किया गया है। खूंटी महिला कृषि बागवानी स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड के संगठनकर्ता चाँदमनी पूर्ति, झरिया महिला कृषि बागवानी स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड के संगठनकर्ता सुमित्रा देवी, अड़की महिला कृषि बागवानी स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड के संगठनकर्ता सालु देवी को कोआपरेटिव का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सहायक निबंधक ऋतुराज कुमार प्रसाद के द्वारा सौंपा गया। सर्टिफिकेट देते हुए सहायक निबंधक ने समिति के उज्वल भविष्य की कामना की और की भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना के साथ जुड़ने का और खूंटी के किसानों को लाभ प्राप्त करने का पहला कदम है। सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद महिलायें काफी खुश हुई और बताया कि अब हमलोग सामूहिक रूप से खेतीबारी कर के अपने लिए आय के साधन को बनायेंगें और खूंटी जिला को अलग पहचान दिलाने की कोशिश करेंगें। दीदियों ने खूंटी के उपायुक्त को कोआपरेटिव का रजिस्ट्रेशन करवाने में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर प्रदान के कुंचापू शंकर, प्रीति बोरा, गुरजीत सिंह, ज़हरा अमिन उपस्थित थे।