खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिला मुख्यालय खूँटी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के बाहर आज दिन-दहाड़े सेवानिवृत सरकारी कर्मी से 15 हजार रुपयों की छिनतई की गई। सेवानिवृत कर्मी कोदई राम दीपावली के लिए बैंक से अपनी पेंशन की राशि निकाल कर निकला था। इसी क्रम में घात लगाए एक अज्ञात हट्ठा कट्ठा व्यक्ति ने तोरपा रोड निवासी 83 वर्षीय कोदई राम ठाकुर से जेब में हाथ डालकर लूटकर भाग गया। बैंक ऑफ इंडिया से दीपावली पर घर खर्च के लिए 15 हजार रुपये निकालने गए थे। और वे बैंक से बाहर निकल कर ऑटो का इंतजार कर रहे थे, कि एक व्यक्ति उनसे खुदरा मांगा। उन्होंने खुदरा नहीं होने की बात कही। तब उस व्यक्ति ने बात करने के लिए उन्हें सड़क किनारे ले गया और कहा कि अभी तो बैंक से रुपये निकाले हैं, कैसे खुदरा नहीं है। इतना कहने के बाद उस व्यक्ति ने पॉकिट में हाथ डालकर रुपये निकाल लिया और ऑटो पकड़कर नेताजी चौक की ओर चल गया। बुजुर्ग पीड़ित कुछ समझ पाता तबतक लूटेरा रुपये लेकर फरार हो चुका था। इसके बाद पीड़ित बुजुर्ग ने इसकी सूचना पहले अपने घर पर स्वजनों को दी। स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी खूंटी थाना की पुलिस को दी। सूचना पर खूंटी थाना की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर अपना अनुसंधान शुरू किया। पुलिस छिनतई करने वाले का सुराग लगाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के सीसीटीवी फुटेज देखने गई। बैंक का सीसीटीवी कुछ देर चलने के बाद बंद हो रहा था। ऐसे में फुटेज नहीं देखा जा सका। वहीं छिनतई वाले स्थान के दूसरी ओर एक दुकान का सीसीटीवी में छिनतई की घटना कैद हुई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। लेकिन बैंक ऑफ इंडिया में लगे सीसीटीवी के खराब होने से दूर वाले कैमरे से स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है।