रांची। झारखंड के साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम ने गुरुवार को पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम से पूछताछ की। इसके लिए रूपा का पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल बोर्ड में शामिल चिकित्सकों को नोटिस भेजा गया था।
सीबीआइ ने इन डॉक्टरों से पोस्टमार्टम के बारे में विस्तृत जानकारी ली। हालांकि, सीबीआइ ने डॉक्टरों से क्या-क्या सवाल किये और डॉक्टरों ने क्या जवाब दिये हैं, इसका खुलासा नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार सीबीआइ की टीम डॉक्टरों के सवाल से संतुष्ट नहीं थी।
सीबीआइ की टीम इस केस में हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। रूपा तिर्की केस में सीबीआइ की टीम ने डॉक्टरों से कई सवाल किये हैं। सीबीआइ की टीम ने पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट पर चर्चा की और रूपा का बिसरा सुरक्षित नहीं रखने पर भी सवाल किया। सीबीआइ ने पूछा है कि आखिर किस वजह से बिसरा को सुरक्षित नहीं रखा गया। डॉक्टरों की टीम ने कैसे मान लिया कि रूपा ने आत्महत्या की थी। पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टरों से सीबीआइ ने कई सवाल किये हैं।
सीबीआइ रूपा तिर्की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर रांची स्थित रिम्स के चिकित्सकों से चर्चा करेगी। मेडिकल बोर्ड के गठन को हरी झंडी मिलने के बाद सीबीआइ अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर एक-एक बिंदु पर चर्चा करेंगे। सीबीआइ रूपा के सहयोगी पुलिसकर्मियों से लगातार पूछताछ कर रही है। सीबीआइ एक-एक कड़ी जोड़ कर मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रूपा तिर्की की हत्या की आशंका जताते हुए इसकी सीबीआई जांच कराने का आग्रह किया था। हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की पटना ब्रांच ने मामले में आठ सितंबर को एफ आई आर दर्ज किया था। मामले की जांच डीएसपी विशंभर दीक्षित के नेतृत्व में की जा रही है।
पुलिस लाइन स्थित गंगा भवन सरकारी क्वार्टर में में संदिग्ध अवस्था में रूपा तिर्की का शव तीन मई को बरामद हुआ था।