खूंटी। राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने खूंटी जिलावासियों को जिले के स्थापना दिवस की बधाई दी है। मंत्री ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की इस धरती की ख्याति इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। 12 वर्षीय खूंटी जिला विकास की नयी इबारत लिख रहा है। आज यहां चमचमाती सड़कों का जाल बिछा है । खूंटी सरकार के लिए विकास की प्रयोगशाला की तरह है। उन्होंने कहा कि खूंटी समाहरणालय को आईएसओ सर्टिफिकेट मिला। पूरा जिला खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया। बिरसा कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। सभी प्रखंड मुख्यालयों में नया प्रखंड सह अंचल कार्यालयों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसी परिसर में फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हुआ। हॉकी स्टेडियम बनाने की मंजूरी भी मिल चुकी है। स्वीमिंग पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि जापुद में पावर ग्रिड बनकर तैयार है। जिले में थानों की संख्या भी बढ़ाकर 10 कर दी गयी है। मंत्री ने कहा कि विकास के जिस सपने को लेकर हमने अपना नया खूंटी जिला पाया था, हम उस सपने को बहुत हद तक पा चुके हैं और उम्मीद है भविष्य में जल्द ही हम जीवन के हर क्षेत्र में विकास कार्य के लिए पूरे झारखंड में उदाहरण बन जायेंगे।