संवाददाता
हजारीबाग। वर्तमान दौर में हर कोई अपने घरों की साज-सज्जा को बेहतर प्रबंधन के साथ खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहते हैं। ऐसे में घर में उपयोग होने वाले बेड, सोफ़ा, अलमीरा, मॉड्यूलर किचन, होम डेकोर और संपूर्ण आंतरिक आवरण का चयन बहुत ही मायने रखता है। ऐसे जरूरत के सामग्री की खरीदारी के लिए अब हजारीबाग के लोगों को महानगरों की ओर रुख़ करने की जरूरत नहीं है। हजारीबाग शहर के क्षितिज हॉस्पिटल के पास कोनार पुल के समीप “क्लासिक होम” नामक नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन बुधवार को हुआ।
बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर विधिवत इस नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया। मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि एक ही छत के नीचे घर के अंदरूनी सजावट और जरूरत की आकर्षक कलेक्शन का उपलब्ध होना हजारीबाग वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है। उन्होंने इस प्रतिष्ठान के संचालक से दरवाजा और खिड़की के लिए पर्दे एवं दीवारों के लिए आकर्षक वॉलपेपर का भी कार्य शुरू करें तो इस प्रतिष्ठान का महत्व और बढ़ जाएगा। क्लासिक होम के संचालक श्वेता सिंह और विवेक सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि यह एक मल्टी ब्रांड शोरूम है जहां एक छत के नीचे बेड, सोफ़ा, अलमीरा, मॉड्यूलर किचन, होम डेकोर, डाइनिंग टेबल, सेंटर टेबल, इंडोर झूला और आंतरिक आवरण का संपूर्ण समाधान होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे यहां आकर्षक, सुसज्जित सॉलिड वुड कलेक्शन उचित दर पर विशेष ऑफर के साथ उपलब्ध है ।
मौके पर विशेष रूप से वीरेंद्र कुमार सिंह, अर्जुन महतो, माया सिंह, गरिमा सिंह, कनक सिंह, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।