गुमला। रविवार रात मुरगु स्थित तेलांगा खड़िया चौके के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान वहां मनीष चंद्र लाल भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बालू लदे हाइवा को रोकने का प्रयास किया तो चालक रुका नहीं बल्कि एसडीपीओ को कुचलने का प्रयास किया। हालांकि वह बाल-बाल बच गये लेकिन उनके सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। साथ ही सुरक्षाकर्मियों को चोट आई है। हाइवा छोड़ चालक फरार है। इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। हाइवा के पीछे से आ रही कार में कुछ लोग सवार थे, कहा जा रहा है कि ये सभ बालू तस्कर ही थे। पुलिस को देखते ही उसमें सवार लोग भागने में सफल रहे लेकिन 1 को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका नाम वसीम है। वह मुरगू का रहने वाला है। खनन पदाधिकारी के निर्देश के बाद एसडीपीओ अवैध बालू के भंडारण को जब्त करने पहुंचे थे।