लातेहार। लातेहार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले के लाटू जंगल में छापामारी कर नक्सलियों के द्वारा छुपा कर रखे गए सात आईईडी बम को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया।
लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने गुरूवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बूढ़ा पहाड़ से सटे जंगलों में नक्सलियों के द्वारा विस्फोटक सामग्री छुपाकर रखे गए हैं। इस सूचना के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के द्वारा जंगल में ऑपरेशन चलाया गया, जहां दो अलग-अलग स्थान पर छुपा कर रखे गए तीन- तीन किलोग्राम के छह कुकर बम और एक सिलेंडर बम बरामद किया गया। बरामद बम को बम निरोधक दस्ते के द्वारा विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि बूढ़ा पहाड़ का एरिया नक्सलियों के गढ़ के रूप में जाना जाता था। लेकिन पिछले कुछ महीनों से इस इलाके में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा चलाए गए अभियान के बाद नक्सलियों के कदम वहां से उखड़ गए हैं। पुलिस के द्वारा पिछले एक माह के अंतराल में इस इलाके से नक्सलियों के द्वारा छुपा कर रखे गए बड़े पैमाने पर विस्फोटक और हथियार जब्त किए गए हैं। इस सघन अभियान के कारण नक्सली अब बूढ़ा पहाड़ छोड़ दूसरे स्थान पर शरण लेने को विवश। पुलिस ने अब तक पूरा पहाड़ के इलाके से नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखे गए 300 से अधिक बम, भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार के अलावा नक्सलियों के कई सामान बरामद किए गए हैं।