रामगढ़। रामगढ़ में हाईटेक पैंथर टीम (मोबाइल टाइगर) मुंबईया स्टाइल में पेट्रोलिंग करती नजर आएगी। पेट्रोलिंग टीम को 12 हाईटेक बाइक भी पुलिस प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। पुलिस के विशेष आग्रह पर होंडा कंपनी ने सायरन और लाइट वाली लाइट वाली 12 बाइक रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराई है। यह हाईटेक बाइक जिले के तमाम चौराहों और नुक्कड़ पर अपराधियों के खिलाफ दौड़ती नजर आएगी। इस बाइक में विशेष तौर पर वॉकी- टॉकी, जीपीएस और वायरलेस की सुविधा भी दी गई है। सोमवार को पुलिस लाइन में समारोह आयोजित कर एसपी प्रभात कुमार ने पैंथर टीम के इन 12 बाइकों को हरी झंडी दिखाई।
एसपी ने बताया कि पैंथर टीम पहले भी जिले में पेट्रोलिंग करती थी, लेकिन उनकी बाइक आम नागरिकों को उपलब्ध बाइक की तरह ही थी। एसपी ने कहा कि मोबाइल टाइगर टीम को यह बाइक मिलने के बाद अब हर गली में पुलिस की उपलब्धता हो जाएगी। आम जनता की शिकायत सबसे अधिक पुलिस टीम की टाइमिंग को लेकर होता है। अब सफेद और ब्लैक कलर की बाइक के साथ सफेद कलर का हेलमेट भी पुलिस की पहचान बनेगी। एक ही कलर के 12 बाइक बाइक खरीदे गए हैं। इस बाइक को अनोखे तरीके से बनाया गया है, ताकि यह बाईक कहीं भी पुलिस की उपस्थिति को दर्ज करा सके। 110 सीसी की यह बाइक जिले के छह थानों को उपलब्ध कराई गई है।
इसमें रामगढ़ थाना को 4, पतरातू थाना को 2, गोला थाना को 2, रजरप्पा थाना को 2, कुजू ओपी को 1 और वेस्ट बोकारो ओपी को 1 बाईक उपलब्ध कराई गई है। मौके पर एसपी ने कहा कि होंडा कंपनी का कल्चर काफी अच्छा है। इस कंपनी के अधिकारियों ने पहले 5 प्रदेशों में सीएसआर फंड के तहत बाइक पुलिस को उपलब्ध कराई है। झारखंड में रामगढ़ चौथा जिला है, जहां होंडा कंपनी ने बाइक उपलब्ध कराई है। इससे पहले जमशेदपुर, रांची और धनबाद जिले को इस कंपनी ने बाइक दी थी।