खूँटी। बीते मंगलवार को खूंटी जिले में एसएसबी बटालियन 26 को अवैध अफीम के डोडा मामले में बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अन्य दूसरे क्षेत्र भूत गांव के एक घर में जाल बिछाकर छापेमारी की गई। जिसमें 85 बोरा डोडा बरामद किया है। साथ ही, 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
एसएसबी हूंठ के छापामारी दल ने ऐसा जाल बिछाया कि अभियुक्त अपराधी भागने में असफल रहे। उक्त टीम ने मारंगहादा थाना क्षेत्र के भूत गांव में पुलिस बल के साथ एसएसबी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार और एसएसबी 26 बटालियन के डेप्युटी कमांडेंट विकास जायसवाल के नेतृत्व में मारंगहादा थाना के भूत गांव स्थित सुखराम मुंडा के घर छापामारी कर अवैध डोडा इतनी भारी मात्रा में बरामद किया।
बरामद कीये हुए डोडा का कुल वजन 1545 किलोग्राम है। एसएसबी के कमाण्ड ऑफीसर मनोज कुमार ने बताया कि कंपनी की टीम के द्वारा छापामारी कर इतनी भारी मात्रा में अवैध डोडा बरामद किया है। जिसका वजन 1545 किग्रा है। साथ ही, 2 लोगों को जिसमें एक भूत गांव के स्व उदय मुंडा का 30 वर्षीय पुत्र सुखराम मुंडा और पश्चिम सिंहभूम के बंदगांव थाना अंतर्गत जगदा गांव की बिंजा मुंडू का 25 वर्षीय पुत्र पराऊ मुंडू को गिरफ्तार किया है। साथ ही, आर.एस.200 बजाज मोटरसाइकिल पल्सर और एक मोबाइल भी जप्त किया है।
इस छापामारी अभियान में डीएसपी अमित कुमार एसएसबी 26 बटालियन केडीपीपी कमांडेंट विकास जायसवाल बटालियन के सहायक समादेष्टा टी. के. हंस, एसएसडी के निरीक्षक नीरज कुमार मिश्रा, निरीक्षक भगवान प्रसाद, मारंगहादा थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, राकेश कुमार मंडल, प्रदीप सावैया, प्रीतम राज, एसएसबी के अवर निरीक्षक विनय श्रीवास्तव के अलावे मारंगहादा थाना सशस्त्र बल एवं एसएसबी 26 बटालियन के सशस्त्र बल शामिल थे।