रांची। टेट पास शिक्षक अभ्यार्थियों ने नियुक्ति की नियमावली में बदलाव की मांग को लेकर गुरुवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास का घेराव किया।
टेट पास अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षक नियुक्ति की तमाम प्रक्रिया ने उन्हें मेरिट के आधार पर नियुक्त किया जाए। यह लोग विभाग द्वारा शिक्षक नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं। उनका कहना है कि राज्य में दो बार टेट की परीक्षा हुई। यह परीक्षाएं 2013 और 2016 में हुई थी। वर्ष 2013 में टेट पास शिक्षा अभ्यर्थियों की 13 बार काउंसलिंग हुई, जबकि 2016 में टेट पास अभ्यर्थियों की एक बार भी काउंसलिंग नहीं हुई।
इस अवसर पर टेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के अध्यक्ष परिमल कुमार ने बताया कि टेट पास शिक्षक अभ्यर्थियों की इससे पहले सरकार ने सीधी नियुक्ति की है। फिर नियमावली में बदलाव करके 2016 में टेट पास की शिक्षक अभ्यर्थियों की परीक्षा क्यों ली जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो शुक्रवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान भी राज्य भर के शिक्षक विधानसभा का घेराव करेंगे।