खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिला क्षेत्र में डायन प्रथा का काफी बढ़ गया है। और यह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सरकारी तंत्र से जन जागरण करने के बावजूद समाज में युवतियाँ प्रताड़ित होने लगी है । लेकिन देखा जाता है कि डायन मामला के पीछे भी कहीं न कहीं स्वार्थ छिपा रहता है। यही मामला खूँटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र का है। जिसमें एक परिवार को डायन कहकर भगा दिया गया है। वे परिवार डरकर गाँव छोड़कर भागने को मजबूर हो गये हैं। यह मारंगहादा थाना क्षेत्र के लांदुप पंचायत क्षेत्र का है। जिसमें सिरुम गांव डोरोयडीह टोला के हाथीराम मुण्डा को उसी के खानदान के लोगों ने डायन कहकर मारपीट करके प्रताड़ित किया गया। इसके डर से पूरा परिवार भागकर खूँटी में डेरा लेकर रह रहे हैं। थाने में तो केश किया गया है, पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है।
वहीं, इसी मारंगहादा थाना क्षेत्र में एक और मामला है जिसमें बिचागुटू के रांगरोंग गाँव में सागर नाग की पत्नी जगंदा नाग को भी गांव वालों ने डायन कहकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। जिसमें जगंदा नाग भी मारंगहादा थाना में केश दर्ज करायी है। गांव वालों ने फगुवा मुण्डा की बेटी बिमारी से मरने के बाद डायन कहकर मर्डर कर देने की धमकी देकर गांव से भगा दिया । इसके कारण ये परिवार भी गांव घर छोड़कर भाग गए हैं।
जगदा नाग और उसके परिवार ने मारंगहादा थाना में जाकर एफआईआर दर्ज कराया है। लेकिन इसपर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एफआईआर में जगंदा वो सभी बातों का जिक्र की है। जो उसके साथ हुआ है। भगत के पास गांव के 20-25 लोग ओझा गुनी कराया। उसके बाद ही मामला बढ़ा और उस परिवार पर डायन होने का आरोप लगाना शुरू किया। फिर गांव के लोगों ने खर्च पर 1 लाख 60 हजार रुपए खर्च मांगने लगे। नहीं देने पर दूसरा भगत से भी दिखलाया। जहां युवती को भी साथ ले गए । भगत यह पूजा पाठ के लिए पैसे भी लिए। और आरोपी युवती जगदा नाग को कई तरह की व्यवस्था करने के लिए कहा। जो वो गरीब नहीं कर सकती थी। इसके बाद फिर तीसरा भगत को उसके घर लाया गया। जिसने ऐसा कार्य किया कि सुनकर दिल दहल जाएगा। उसने परिवार के सभी लोगों का विभिन्न स्थानों का खून लिया। और बकरी का बच्चा पठिया का खून लेकर ओझा गुनी शुरु किया। आखरी में ऐसा सलाह दिया कि परिवार तबाह हो जाय। उसने बताया कि नौ रात तक रात में खाना नहीं बनाना और दीया लाइट नहीं जलाना है। फिर रात हुई तो इस बात को देखने के लिए कुछ लोग उसके घर आए। और देखा कि खाना बन रहा है और दीया जला हुआ है तो घर में ही मारपीट करने लगे। साथ ही, मर्डर करने की धमकी देकर गांव से भाग जाने के लिए कहा। तब से ये लोग गांव से भागकर खूँटी में रहने लगे हैं।