हजारीबाग। ग्रामीणों को आवागमन में होगी सहूलियत कटकमसांडी (हजारीबाग) प्रखंड मुख्यालय से महज दो किमी. की दूरी पर स्थित उलाज गांव जाने वाली जर्जर सड़क का सदर विधायक मनीष जायसवाल के सार्थक प्रयास से कायाकल्प किया जाएगा।
कटकमसांडी बस्ती से ग्राम उलांज शिव मन्दिर तक लगभग दो किमी. सड़क को कालीकरण सड़क के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। इस आशय की जानकारी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने दी। उन्होंने कहा कि सड़क काफी खराब हो चुकी थी और बरसात में उलांज, पुंडबुरू सहित सिमरिया क्षेत्र के लोगों को कटकमसांडी आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
प्रखंड मुख्यालय तक आने जाने के लिए ग्रामीणों को रास्ता बदलकर तीन से चार किमी. की दूरी तय करनी इस सड़क के बन जाने से लोगों को महज एक किमी. की दूरी तय करनी पड़ेगी। बता दें कि उलांज गांव एक कृषि प्रधान गांव है। सड़क बन जाने से उलांज वासियों को अपने कृषि उत्पाद बाजार एवं मुख्य सड़क तक ले जाने में काफी सहूलियत होगी।
सड़क निर्माण कार्य के बबत बताया कि सड़क निर्माण की प्रक्रिया को लेकर पूर्व में ही विधायक ने विभागीय पत्र लिखकर विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया था और अधिकारियों तथा विभाग के मंत्री से मिलकर सड़क निर्माण का जल्द शुरू कराने की भी अपील की थी ।सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है। बताया कि शीघ्र ही सड़क का निविदा होगा और निविदा के बाद सड़क निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मौके पर उपाध्यक्ष प्रेमचंद प्रसाद, महेश्वर उरांव, मनोज कुमार राणा, राकेश कुमार यादव सहित उलांज गांव के कई लोग उपस्थित थे।