रांची| राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के बाद आज गुरुवार से नए गाइड्लाइन और नियम भी लागू हो चुके है| इस नए गाइड्लाइन में नियम काफी सख्त है| बता दे की अब सिर्फ 2 बजे दोपहर तक ही दुकानों को खुली रहने की अनुमति है| वही कई जगह पुलिस को 2 बजे के बाद दुकाने बंद करवानी पड़ी तो कई लोग नियमों का पालन करते दिखे| अभी जाने की 2 बजे तक कौन सी दुकानों को खुली रहने की अनुमति|
- किराना दुकान
- फल- सब्जी, दूध, उत्पाद, मिठाई की दुकान एवं अन्य खाद्य दुकाने
- शराब, वाहन मरम्मत, इ- कॉमर्स की दुकाने
- सभी निर्माण कार्य और उससे जुड़ी दुकाने
- बैंक, एटीएम, इन्श्योरेन्स, एवं अन्य कार्यालय
- कृषि कार्य और उससे जुड़ी दुकाने
- सरकारी कार्यालय को 2 बजे तक सिर्फ 50% उपस्थिति के साथ खुलने की अनुमति
- राज्य सरकार के सभी सर्विस से जुड़े कार्यालय