चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा ) के मंझारी थाना क्षेत्र के जांगीबुरु स्कूल के नीचे तेल टैंकर पलटने से मंगलवार को तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में पांच वर्षीय सुखमति तामसोय , लगभग 08 माह के सागर तामसोय और 06 माह के पानो तामसोय शामिल हैं।
घटना के विरोध में 200 ग्रामीणों ने मुआवजा के लिए सड़क जाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार चाईबासा की ओर से जा रहा पेट्रोल तेल टैंकर अचानक जांगीबुरु घाटी में गिर गया। चालक शंकर पासवान के मुताबिक संतुलन खोने की वजह से वाहन रोड से नीचे गिर गया है। ब्रेक लगाने का प्रयास किया गया। लेकिन ब्रेक नहीं लग पाया। बच्चे नीचे खेल रहे थे। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। तीनों बच्चे टैंकर की चपेट में आ गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचे और चीख-पुकार मच गई। बताया गया कि मृतक तीनों बच्चे जांगीबुरु गांव के ही रहने वाला है। वाहन पलटने से चालक को किसी तरह चोट नहीं लगा। चालक पूरी तरह से स्वस्थ है।