गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कर्णपुरा मोड़ के समीप गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। एक साथ तीन अलग-अलग वाहन आपस में टकराएं। इसमें ऑटो चालक प्यारी दास की मौत हुई। वहीं ऑटो में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों समेत पांच लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना दोपहर करीब चार बजे की है।
बताया जाता है कि तीनों गाड़ियां आपस में टकराई। इसमें एक चार पहिया वाहन के साथ एक ट्रैक्टर और यात्री सवार ऑटो शामिल है। घटना में ऑटो और चार पहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए। एक साथ तीन वाहनों के हुए एक्सीडेंट में ऑटो चालक की मौत तो सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। जबकि बेंगाबाद हाई स्कूल की शिक्षिका फरजाना खातून, ऑटो में सवार देवघर के बुढ़ई के पथरोल निवासी ईशाक असांरी व उसकी पत्नी मुनिया बीबी और तीन साल का बच्चा ईनाम समेत ऑटो में सवार बेंगाबाद उप प्रमुख उपेन्द्र कुमार की बेटी आस्था भी गंभीर रुप से जख्मी हो गई।
जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। घायलों को शहर के नवजीवन नर्सिंग होम और सदर अस्पताल पहुंचाया। नर्सिंग होम में ही उप प्रमुख की बेटी आस्था और हाई स्कूल की शिक्षिका फरजाना खातून का भी इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बेंगाबाद हाई स्कूल की शिक्षिका फरजाना खातून अपने चार पहिया वाहन को खुद ड्राईव करते हुए स्कूल से शहर के भंडारीडीह स्थित अपने घर लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाई स्कूल की शिक्षिक फरजाना खातून काफी तेज गति से गाड़ी ड्राइव कर रही थी। जबकि यात्रियों को लेकर ऑटो गिरिडीह से बेंगाबाद और पथरोल लौट रहा था। इसी दौरान दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हुआ। इसमें ऑटो और चार पहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए। घटना के दौरान चार पहिया वाहन ऑटो को धकलेता हुआ सड़क किनारे तक पहुंच गया। दोनों वाहनों के टक्कर में शहर की और से आ रहा एक ट्रैक्टर भी चपेट में आ गया। इस ट्रैक्टर के कारण ऑटो सड़क किनारे पलटने से बच गया।