बरकट्ठा पुलिस ने तीन अलग-अलग साइबर ठगी करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि यह तीनों आरोपी मोबाइल फोन से वेबसाइट साइड के माध्यम से कई लाेगाें को अलग-अलग लोगों से संपर्क कर महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो भेजकर उनसे सर्विस दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करते थे। उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।
वरीय पदाधिकारी द्वारा टीम गठित कर छापेमारी की गई। इसमें गेंदलाल प्रसाद, तुलसी प्रसाद दोनों कपका थाना बरकट्ठा निवासी तथा संदीप कुमार कोलहु थाना टाटीझरिया निवासी को पूछताछ के लिए बरकट्ठा थाना लाया गया। इन सभी के पास से पांच मोबाइल बरामद किया गया। इसमें से व्हाट्सएप पर चैटिंग कर महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो भेजकर ठगने व धमकाकर पैसे लेने की पुष्टि हुई है।
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी द्वारा पूछताछ करने पर सभी अपराधियों ने अपना-अपना गुनाह कबूल किया है। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अंजनी कुमार, बजरंग महतो, बादल महतो, लक्ष्मण तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद समेत अन्य शामिल थे। इस मामले को लेकर बरकट्ठा थाना में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। ज्ञात हो की बरकट्ठा पुलिस द्वारा एक माह पूर्व एक युवक को गिरफ्तार किया था।