कटकमसांडी (हजारीबाग) शनिवार को करीब दस बजे पेलावल अवस्थित आजाद नगर में न्यू छड़वा फीडर से जुड़े 11 केवीए के विद्युत प्रवाहित जर्जर तार के चपेट में आने से दो मजदूर बाल बाल बचे। आए दिन घटित हादसे से लोग सहमे हुए हैं। मुहल्लेवासियों के मुताबिक विद्युत विभाग को सघन इलाके से गुजरे जर्जर पोल व तार को हटाने के लिए कई बार लिखित सूचना दी गई। मगर विभाग की ओर से अबतक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई।
आज की मुख्य खबर- नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार रवीश, प्रधानमंत्री ने निधन पर जताया दुख
इसे भी पढ़ें- ‘हेमामालिनी’ की कीटनाशक पीने से मौत
इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!
इसे भी पढ़ें- अब नहीं होगी जंग? यूक्रेन बॉर्डर से रूसी सैन्य टुकड़ियों की वापसी शुरू; जानें कैसे रुका सबसे बड़ा विश्वयुद्ध
इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…
इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?
इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट
इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम
इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर
बता दें कि पांच वर्षों में इस जर्जर तार के चपेट में आने से आधा दर्जन लोगों की मौत और दर्जन भर लोग जख्मी हुए। दो माह पूर्व भी एक मजदूर की मौत बिजली तार के चपेट में आने से आजाद नगर में हो गई थी। वह बहिमर गांव का निवासी था। गुरूवार को घटित मामले में बाहर के मजदूर तो बाल बाल बच गए। मगर मुहल्लेवासियों के छतों से सटकर व जमीन से पांच छह फीट ऊपर झूल रहे नंगे बिजली तार फिलहाल जबरदस्त लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है।
साथ ही बार बार टूटकर तार गिरने को लेकर मुहल्लेवासियों में विद्युत विभाग के प्रति घोर नाराजगी देखी जा रही है। मालुम हो कि न्यू छड़वा फीडर तक पोल से 11 हजार का तार सघन इलाके से किसी के आंगन से तो किसी के छत से गुजरी है। कहीं कहीं यह तार छह फीट तो कहीं आठ फीट की ऊंचाई से गुजरी है, जो किसी बड़े हादसे की दावत दे रही है। लोगों की मांग है कि जब मुख्य सड़क से 33 हजार के लिए रेल पोल (लोहे का) गाड़ा जा चुका है, तो उसी पोल से 11 हजार के तार को जोड़ा जाय। विदित हो कि आजाद नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने रोड न. 2 की गली में घनी आबादी वाले इलाके में कई मकानों की छत से होकर छड़वा पीएसएस से बिजली आपूर्ति की जा रही है। हालांकि इस लाइन को कटकमसांडी मुख्य मार्ग से आसानी के साथ जोड़ा जा सकता है। बावजूद इसके विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था और विभागीय उदासीनता के कारण अबतक इस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई।