खूंटी। जिला पुलिस ने मारंगहादा थाना क्षेत्र के तारूब वीरडीह और गड़ामाड़ा गांव में बुधवार रात और गुरुवार को तड़के छापेमारी कर पांच किलो 500 ग्राम अवैध अफीम और एक लाख 81 हजार रुपये नकद के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में वीरडीह गांव का गोपाल भेंगरा और गड़ामड़ा गांव का चंबरा हस्सा शामिल हैं।
गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी बीरडीह गांव का गोपाल भेंगरा अपने घर में अफीम छिपाकर रखा है। एसपी के निर्देश पर खूंटी के एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर वीरडीह में छामेपारी कर गोपाल भेंगरा को दो किलो 500 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि 15 अप्रैल को तड़के तीन बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शहर से कुछ लोग अफीम खरीदने के लिए गड़ामाड़ा गांव के चंबरा हास्सा के घर आये हुए हैं।
सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर चंबरा हास्सा को तीन किलो अफीम और एक लाख 81 हजार रुपये नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया।