बड़कागांव। एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में पर्यावरण प्रबंधन विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी पकरी बरवाडीह, चट्टी बरियातू एवं बादम खनन परियोजना में वृक्षारोपण का कार्यक्रम कार्यकारी निदेशक प्रशांत कश्यप ने सिकरी कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सभी अधिकारी एवं कर्मियों ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों के अनुसार उचित 6 फीट की दूरी रखते हुए मास्क पहनकर कुल 1001 वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इसी क्रम में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह परियोजना द्वारा अब तक कुल 144591 वृक्षारोपण परियोजना के आसपास किया जा चुका है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (खनन) रचना सिंह भाल, मानव संसाधन विभाग के अपर महाप्रबंधक अमित अस्थाना ,पर्यावरण प्रबंधन के विभागाध्यक्ष आनंद जी अग्रवाल, उप महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) वीरेंद्र कुमार एवं सभी विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे एवं सभी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।