रांची। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वैज्ञानिकों ने मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है. खासकर खेत में काम कर रहे किसान भाइयों से अपील की है कि मौसम खराब रहने पर पेड़ के नीचे नहीं रहे. सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं.
मौसम विभाग ने सात और आठ जुलाई को झारखंड के मध्य भाग (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़) में कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान किया है. कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने के लिए कहा है.