रामगढ़। मोबाइल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन कभी-कभी मोबाइल में मशगूल होना जिंदगी पर भारी पड़ जाता है। इसका एक उदाहरण गुरुवार को रामगढ़ जिले के हेसला रेलवे क्रॉसिंग के पास देखने को मिला। यहां पर एक युवक मोबाइल पर बात करने में इतना मशगूल था कि उसे ट्रैक पर आ रही ट्रेन ना तो दिखाई दी और ना ही उसका हॉर्न सुनाई दिया।
ट्रेन ने जब उस युवक को टक्कर मार दी, तब आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़े। लेकिन उसकी जिंदगी बचा नहीं सके। जानकारी के अनुसार हेसला अंसारी टोला निवासी मोहम्मद सदीक का पुत्र सलमान (22) रेलवे ट्रैक पर चलते हुए मोबाइल पर बात कर रहा था। जब ट्रेन ने उसे धक्का मारा तो गांव वाले इसे बचाने के लिए दौड़े। लेकिन कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद जीआरपी और रामगढ़ थाना पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।