नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल शुक्रवार को कर्नाटक और हरियाणा के बीच खेला गया। कर्नाटक ने यह मैच आठ विकेट से अपने नाम किया। कर्नाटक की तरफ से केएल राहुल ने 66 रन और देवदूत पल्लिकल ने 87 रन की पारी खेली। मैच में कर्नाटक के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने मैच में हैट्रिक सहित एक ओवर में पांच विकेट लिए। इसी के साथ 2019 में उनकी यह दूसरी हैट्रिक है।
मिथुन ने हरियाणा के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में पांच विकेट चटकाए। ओवर की शुरुआती चार गेंदों पर लगातार चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और फिर आखिरी गेंद पर पांचवां विकेट चटकाया। अभिमन्यु ने पहली गेंद पर हिमांशु राणा, दूसरी गेंद पर राहुल तेवतिया, तीसरी गेंद पर सुमित कुमार, चौथी गेंद पर कप्तान अमित मिश्रा को आउट किया। ओवर की पांचवीं गेंद वाइड रही। इसके बाद फिर पांचवीं गेंद फेंकी गई, जिस पर एक रन बना। आखिरी गेंद पर अभिमन्यु ने जयंत यादव को कैच आउट करा दिया। इस तरह अभिमन्यु ने एक ही ओवर में हैट्रिक के साथ पांच विकेट झटके।
अभिमन्यु ने कर्नाटक के लिए खेलते हुए तीन बार हैट्रिक लिया है। पहली बार उन्होंने प्रथम श्रेणी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ साल 2009 में हैट्रिक चटकाई थी। दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ इस प्रदर्शन को दोहराया। तीसरी बार अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैट्रिक ली है। घरेलू क्रिकेट में तीन बार हैट्रिक लेने वाले वह पहले गेंदबाज हैं।