भुवनेश्वर। स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के सदस्यों के साथ फीफा प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम का निरीक्षण किया। 2020 फीफा अंडर -17 महिला विश्वकप की मेजबानी के लिए चुने गए स्थलों में से एक भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में किए गए कार्यों पर फीफा प्रतिनिधिमंडल ने संतोष व्यक्त किया।
टूर्नामेंट के लिए फीफा प्रोजेक्ट लीड ओलिवर वोग्ट ने कहा कि हम यहां आकर बहुत खुश हैं क्योंकि हम जानते हैं कि भुवनेश्वर ऐसा शहर है जो खेलों के बारे में बहुत उत्साहित रहता है। इससे पहले भुवनेश्वर ने हॉकी विश्वकप की मेजबानी की है और अब समय फुटबॉल का है। उन्होंने कहा कि अगर भुवनेश्वर को मेजबान शहर के रूप में चुना जाता है तो हम आश्वस्त होंगे कि अंडर-17 महिला विश्वकप सफल रहेगा।
एलओसी के टूर्नामेंट निदेशक रोमा खन्ना ने कहा कि भले ही और कार्य किए जाने की आवश्यकता हो लेकिन हम भुवनेश्वर की क्षमता में विश्वास करते हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि महिला फुटबॉल विकास की दिशा में योजनाएं आकार ले रही हैं। इस पहल के लिए हम राज्य सरकार की बहुत सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि हम महिला फुटबॉल के समग्र विकास के लिए अधिक समर्थन की उम्मीद करते हैं।
कोलकाता और गुवाहाटी के बाद भुवनेश्वर फीफा-एलओसी प्रतिनिधिमंडल द्वारा निरीक्षण करने वाला तीसरा स्थान बन गया। टीम सुविधाओं का आकलन करने के लिए शनिवार को अहमदाबाद जाएगी।